राष्ट्रपति भवन : 05.02.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने संयुक्त अरब अमीरात के महामहिम राष्ट्रपति, शेख खलीफा बिन ज़ाएद अल नाह्यान को, जिनकी हाल ही में मस्तिष्काघात के बाद शल्य चिकित्सा की गई, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए संदेश भेजा है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे महामहिम की, हाल ही की, अस्वस्थता के बारे में जानकर बहुत चिंता हुई। मुझे उम्मीद है कि अब आप अच्छा महसूस कर रहे होंगे और तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे होंगे।
भारत-संयुक्त अरब अमीरात संबंधों में आपका व्यक्तिगत योगदान बहुत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इससे हमारी परस्पर सद्भावना बढ़ी है तथा हमारे दोनों देश एक दूसरे के निकट आए हैं। हमने मिलकर, अनेक परस्पर लाभकारी पहलें की हैं तथा हम अपने रिश्ते को विश्वास और सहयोग के नए स्तर पर ले जाने के लिए तत्पर हैं।
मैं, महामहिम के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन की कामना करता हूं तथा इस अवसर पर, संयुक्त अरब अमीरात के लोगों को निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 1430 बजे जारी की गई।