राष्ट्रपति भवन : 09.04.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (09 अप्रैल, 2014) राष्ट्रपति भवन में तैनात सेना गारद बटालियन के समारोहिक बदलाव का अवलोकन किया।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि वह राष्ट्रपति भवन के अग्रप्रांगण में पहली बार आयोजित हो रहे समारोह में, 28 मद्रास से 8 जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्र के समारोहिक सेना गारद बटालियन के बदलाव को देखकर प्रसन्नता हुई।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजीमेंटों में से एक मद्रास रेजीमेंट के शौर्य और वीरता की एक समृद्ध परंपरा है और इसने अपनी स्थापना से ही राष्ट्र की विशिष्ट सेवा की है। इसके कार्मिकों ने सदैव उत्कृष्टता के सर्वोच्च मानदंड स्थापित किए हैं जिसका दूसरों द्वारा अनुकरण किया जाना चाहिए। थंबियों द्वारा भारतीय धरती और विदेश दोनों में प्रदर्शित गौरव, साहस, बलिदान और समर्पण इसका साक्षी रहा है। उन्होंने कहा कि आज वे नया दायित्व प्राप्त करने जा रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि वे अपनी रेजीमेंट तथा भारतीय सेना की सर्वोत्तम परंपरा को कायम रखने का प्रयास करेंगे।
भारतीय सेना की एक सबसे सुसज्जित बटालियन, 8वीं बटालियन, जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (सियाचिन) का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि यह यूनिट 28 मद्रास को कार्यमुक्त करके राष्ट्रपति भवन में समारोहिक सेना गारद बटालियन के रूप में अत्यंत प्रतिष्ठित और सम्माननीय कार्यग्रहण करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यूनिट पेशेवराना उत्साह के साथ उत्कृष्टता के लिए प्रयास करती रहेगी तथा समारोहिक सेना गारद के रूप में अपेक्षित उच्च मानदंडों पर खरी उतरेगी।
यह प्रेस विज्ञप्ति 1840 बजे जारी की गई।