भारत के राष्ट्रपति ने साइना नेहवाल को बैडमिंटन में विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 28.03.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सुश्री साइना नेहवाल को बैडमिंटन में विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘कृपया बैडमिंटन में विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला बनने पर मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं स्वीकार करें।
आपकी सफलता सभी भारतीयों, विशेषकर महिलाओं के लिए बड़े गौरव की बात है। पूरा देश इस शानदार उपलब्धि पर खुशियां मनाने में आपके परिवार और आपके साथ है।
मैं आपके भावी प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 19:10 बजे जारी की गई।