राष्ट्रपति भवन : 04.08.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (04अगस्त2015)राष्ट्रपति भवन में,एक नए विज्ञान एवं नवान्वेषण संग्रहालय ‘नवाचारा कक्ष’ का उद्घाटन किया।
‘नवाचारा कक्ष’ राष्ट्रपति भवन द्वारा मैसर्स इंटेल इंडिया के सहयोग से स्थापित किया गया है तथा इसमें सूचना, वैज्ञानिक जानकारी तथा प्रेरणादायक नवान्वेषण प्रदर्शित हैं जिसको युवाओं को वैज्ञानिक खोज तथा ज्ञानप्राप्ति के मार्ग पर प्रोत्साहित करने के लिए डिजायन किया गया है। इसमें रोबोटिक कुत्ता,आभाषी तबला,तार रहित पियानो, 3डी प्रिंटर,बोलती दीवार तथा प्लानेट वाल प्रदर्शित होंगे। दर्शक 3डी स्टाइल में राष्ट्रपति भवन की पृष्ठभूमि में सेल्फी भी खींच सकते हैं और उसे ईमेल कर सकते हैं।
‘रोबोटिक कुत्ता’ क्लम्सी एक असली कुत्ता दिखाई देता है। वह 16 सर्वो मोटरों से चलने तथा बैठने जैसे जटिल मोटर करतब दिखा सकता है। इसमें सेंसर लगे हैं जिससे वह देख तथा सुन सकता है। मस्तिष्क के ही समान, माइक्रोकंट्रोलर बोर्ड इन सेंसर से सूचना प्राप्त करता है तथा अपनी हरकतें नियंत्रित करता है। क्लम्सी को एक मेधावी स्कूली छात्र द्वारा डिजायन किया गया है जिसने एक अंतरराष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है।
‘आभाषी तबला’ से आप बिना तबले को छुए तबला बजा सकते हैं तथा उसकी ध्वनि सुन सकते हैं। सेंसर हाथों की हलचल को पहचान करके माइक्रोप्रोसेसरों की सहायता से समान ध्वनि निकालते हैं। रोबोटिक कुत्ते के समान आभाषी तबला भी मेकेथॉन के एक स्कूली छात्र ने बनाया है।
आभाषी तबला के समान ही ‘तार रहित पियानो’ भी सेंसर चालित उपकरण है जो लगता है कि हवा से संगीत की रचना करता है। इसमें एक वायलैस, टच सेंसिटिव इलेक्ट्रिक साउंड, प्रोड्यूसर है जो नियमित पियानो के समान ही हरकतों पर आवाज निकालता है।
‘3डी प्रिंटर’ डिजिटल फाइल में से त्रिआयामी ठोस वस्तु बना सकता है जो तब तक सामग्री की परतें बिछाता रहता है। जब तक वह वस्तु पूरी तरह नहीं बज जाती। 3डी प्रिंटर, एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हैं जो ओपन सोर्स इंटेल® गैलीलियो डवेलेपमेंट बोर्ड का प्रयोग करता है, जो विभिन्न वस्तुओं को बनाने के लिए प्रिंटर को विभिन्न तरह से कस्टमाइज कर सकता है।
इस संग्रहालय में एक ‘बोलती दीवारें’ तथा एक ‘प्लानेट वाल’ भी है जो छात्रों को खोज की दिशा में सूचना तथा प्रोत्साहन करते हैं। यहां पर इन्टरेक्टिव ऑडियो-विजुअल डिस्प्ले (एलईडी टीवी के द्वारा) विभिन्न खोजों और नवान्वेषण की पद्धतियों के बारे में उत्सुकता जगाता है। यह राष्ट्रीय विज्ञान मेलों के बारे में सूचना देता है जहां छात्र अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं तथा उन मेधावी युवाओं को भी दिखाते हैं जिन्होंने समय के साथ अपने मौलिक अनुसंधान के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सराहना प्राप्त की है।
‘नवाचारा कक्ष’ में राष्ट्रपति भवन की पृष्ठभूमि में 3डी स्टाइल में सेल्फी खींची जा सकती है। यहां विश्व का सबसे पहला तथा सबसे छोटा एकीकृत 3डी कैमरा इंटेल® रीयल सेंस™ डिजयान किया गया है जो प्रयोक्ता के सिर तथा हाथों को त्रिआयाम में देख सकता है जिससे स्वाभाविक तथा तल्लीनतापूर्ण परिवेश पैदा होता है।
‘नवाचारा कक्ष’ राष्ट्रपति भवन भ्रमण के तहत सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को दर्शकों के लिए खुला रहेगा।
यह विज्ञप्ति 13:30 बजे जारी की गई।