राष्ट्रपति भवन : 02.10.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (02 अक्तूबर, 2016) राष्ट्रपति भवन में स्वच्छ भारत अभियान मार्च को हरी झंडी दिखाई। राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने इस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रपति और उपस्थित लोगों ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रति राष्ट्रपति भवन की प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में राष्ट्रपति द्वारा मार्च को रवाना करने से पहले हवा में गुब्बारे छोड़े।
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि गांधी जी की जयंती के साथ स्वच्छ भारत अभियान को जोड़ना अत्यंत उपयुक्त है क्योंकि उन्होंने सदैव दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने पर बल दिया था। गांधी जी ने कहा था कि स्वच्छता पूजा के समान है। उन्होंने निरोगी और स्वच्छ तन के महत्व पर बल दिया। राष्ट्रपति ने उल्लेख किया कि राष्ट्रपति भवन की गत वर्ष स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के लिए सराहना की गई थी। स्वच्छता और साफ सफाई के उच्च स्तर को बनाए रखना महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति ने सभी उपस्थित लोगों से स्वच्छता और स्वच्छ भारत अभियान में अपना व्यक्तिगत योगदान करने का आग्रह किया।
यह विज्ञप्ति 0910 बजे जारी की गई।