भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय के दृश्य-श्रव्य खंड का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 13.06.2013
 
President Of India Inaugurates An Audio-visual Section In Library Of The Rashtrapati Bhavan

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (13 जून, 2013) राष्ट्रपति भवन पुस्तकालय के दृश्य-श्रव्य खंड का उद्घाटन किया। इस दृश्य-श्रव्य खंड में आकाशवाणी, फिल्म प्रभाग तथा दूरदर्शन से प्राप्त अभिलेखीय महत्त्व की सामग्री रखी गई है।

 
President Of India Inaugurates An Audio-visual Section In Library Of The Rashtrapati Bhavan

राष्ट्रपति ने इस खंड का उद्घाटन किया तथा फिल्म प्रभाग अभिलेखागार से प्राप्त लॉर्ड माउंटबेटन के भारत से प्रस्थान और प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल के शपथ-ग्रहण समारोह पर वृत्त-चित्र का अवलोकन किया। उन्होंने आकाशवाणी अभिलेखागार से प्राप्त विभिन्न विषयों पर श्री सी. राजगोपालाचारी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद तथा डॉ. एस. राधाकृष्णन के व्याख्यानों को भी सुना।

This Release Issued At 1600 Hrs

 
President Of India Inaugurates An Audio-visual Section In Library Of The Rashtrapati Bhavan

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.