भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के ‘स्पोर्ट्स प्लस इनिसियेटिव’ के प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे भारत का मान बढ़ाएं
राष्ट्रपति भवन : 19.06.2013
President Of India Calls Upon Participants Of Rashtrapati Bhavan’s ‘sports Plus Initiative’ To Make India Proud

भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के ‘स्पोर्ट्स प्लस इनिसियेटिव’ के प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे भारत का मान बढ़ाएं

President Of India Calls Upon Participants Of Rashtrapati Bhavan’s ‘sports Plus Initiative’ To Make India Proud

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (19 जून, 2013) को राष्ट्रपति भवन के ‘स्पोर्ट्स प्लस इनिसियेटिव’ के प्रतिभागियों से बातचीत की। राष्ट्रपति ने सभी प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किए तथा उनका आह्वान किया कि वे कठिन परिश्रम करें और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश का मान बढ़ाएं। राष्ट्रपति ने इस पहल के प्रतिभागियों के माता-पिता तथा कोचों से भी बातचीत की।

President Of India Calls Upon Participants Of Rashtrapati Bhavan’s ‘sports Plus Initiative’ To Make India Proud

‘स्पोर्ट्स प्लस इनिसियेटिव’ का उद्देश्य राष्ट्रपति भवन में उपलब्ध खेल सुविधाओं का उपयोग करते हुए, राष्ट्रपति संपदा से मेधावी बच्चों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षित करना है। इस पहल के माध्यम से खेलकूद की सुविधाओं को राष्ट्रपति संपदा के प्रत्येक बच्चे के लिए खोल दिया गया है। राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों के चुनिंदा बच्चों को प्रतिस्पर्धात्मक प्रक्रिया के द्वारा चुना गया और उन्हें पेशेवर कोचों द्वारा टेनिस, स्क्वाश तथा टेबल टेनिस में प्रशिक्षण किया जा रहा है ताकि वे प्रयास करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर प्राप्त करें। चुने गए बच्चों को मुफ्त कोचिंग, खेलकूद का सामान तथा पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है।

President Of India Calls Upon Participants Of Rashtrapati Bhavan’s ‘sports Plus Initiative’ To Make India ProudPresident Of India Calls Upon Participants Of Rashtrapati Bhavan’s ‘sports Plus Initiative’ To Make India Proud

यह विज्ञप्ति 1945 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.