राष्ट्रपति भवन : 05.12.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (05 दिसंबर, 2016) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 2015 के राष्ट्रपति स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर तथा एडल्ट लीडर पुरस्कार/प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि स्काउट और गाइड अभियान युवाओं के लिए उपलब्ध एक विशिष्ट आधार है जिससे वे अनुभव के माध्यम से मैत्री, परिश्रम, सौहार्द और मानवता के मूल्य सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि भारत स्काउट और गाइड अंतरराष्ट्रीय स्काउटिंग और गाइडिंग में एक प्रमुख स्थान पर बना हुआ है। स्काउट और गाइड तथा एडल्ट लीडर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भाग ले रहे हैं तथा संगठन और देश का नाम रोशन किया है।
राष्ट्रपति ने कहा किउन्हें विगत वर्षों के दौरान भारत स्काउट और गाइड की व्यापक गतिविधियों की जानकारी से संतोष हुआ है। प्रयासों और आयोजनों में प्राकृतिक आपदाओं के समय मानवीय सहायता, रोगों और व्यसनों से लड़ने के सामाजिक अभियान, कौशल विकास के लिए सामुदायिक कार्यशाला, सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों से संबंधित संयुक्त कार्यकलाप और अंतरराष्ट्रीय बैठकों में भागीदारी शामिल हैं।
राष्ट्रपति ने स्काउटों और गाइडों को ऐसे मूल्यों के दूत बनने के लिए प्रोत्साहित किया जिनसे एक न्यायपूर्ण और सहृदय सामाजिक व्यवस्था निर्मित की जा सके। हममें से प्रत्येक को अपने आस-पास के लोगों की संवेदनाओं, उनके प्रति हमारे शब्दों और कार्यों के प्रभाव का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें बहुलवाद, सहृदय, सहअस्तित्व और पंथनिरपेक्षता के प्रमुख मूल्यों को मिलकर सहेजना चाहिए जिन्होंने वर्षों के दौरान समाज के ताने बाने की रक्षा की है।
यह विज्ञप्ति 1615 बजे जारी की गई।