राष्ट्रपति भवन : 14.12.2014
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2014 के विजेताओं को बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा है," मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि विद्युत मंत्रालय द्वारा 14 दिसंबर 2014 को ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिवस मनाया का रहा है।
ऊर्जा हमारे देश के सतत आर्थिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण निवेश है। ऊर्जा दक्षता और इसका संरक्षण मांग और पूर्ति के बीच के अंतराल को पाटने और तीव्र विकास के पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने के सबसे किफ़ायती उपायों में से है।
में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने और उसे मुख्य धारा में लाने के विद्युत मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करता हूँ। मैं इस वर्ष के ऊर्जा पुरस्कारों के सभी विजेताओं को बधाई देता हूँ,जिसने अन्य उद्योगों के सामने अनुसरण के लिए मापदंड स्थापित किए हैं । मैं पुरस्कार समारोह की सफलता के कामना करता हूँ।
यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई।