भारत के राष्ट्रपति ने पूर्वोत्तर जापान में बाढ़ तथा भूस्खलन पर गहरी चिंता व्यक्त की
राष्ट्रपति भवन : 11.09.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने पूर्वोत्तर जापान में बाढ़ तथा भूस्खलन पर गहरी चिंता व्यक्त की।
जापान के हिज इम्पीरियल मैजेस्टी एम्परर अकिहितो को एक संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा, ‘‘मुझे अभूतपूर्व वर्षा तथा अत्यंत खराब मौसम के कारण पूर्वोत्तर जापान में बाढ़ तथा भूस्खलन के समाचार पढ़कर अत्यंत चिंता हुई। मैं समझता हूं कि राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं तथा मुझे विश्वास है कि महामहिम की सरकार तथा जापान की जनता इस कठिनाई पर साहस और सहनशीलता के साथ विजय प्राप्त करेगी।
कृपया घायलों को तथा जिनकी संपत्ति नष्ट हो गई अथवा बह गई उनके प्रति मेरी संवेदनाएं स्वीकार करें।
भारत की जनता कठिनाई की इस घड़ी में जापान की जनता के साथ अपनी एकजुटता प्रकट करती है।
मुझे उम्मीद है कि हालात सुधरेंगे तथा शीघ्र ही सामान्य हो जाएंगे’’।
यह विज्ञप्ति 13:20 बजे जारी की गई।