भारत के राष्ट्रपति ने पुरी में रथयात्रा के दौरान भगदड़ में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 19.07.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कल (18जुलाई2015)पुरी, ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की नवकलेवर रथयात्रा के दौरान भगदड़ में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।

ओडिशा के राज्यपाल, डॉ. एस.सी.जमीर को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे पुरी में भगवान जगन्नाथ की नवकलेवर रथयात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति के बारे में जानकर दुख हुआ है जिसमें कुछ श्रद्धालुओं की जान चली गई तथा कुछ अन्य घायल हो गए।

मैं राज्य सरकार तथा अन्य एजेंसियों का आह्वान करता हूं कि वे अपने परिजनों को खोने वाले शोकाकुल परिवारों को सभी यथासंभव मदद तथा घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करें। मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार तथा अन्य एजेंसियां कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा शांतिपूर्वक ढंग से भगवान जगन्नाथ के दर्शन और रथयात्रा में श्रद्धालुओं की भागीदारी सुचारु बनाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं।

कृपया मृतकों के परिवारों तक मेरी हार्दिक संवेदना पहुंचाएं। मैं घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

यह विज्ञप्ति 1815 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.