भारत के राष्ट्रपति ने पीएसएलवी-सी28 के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 11.07.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने पीएसएलवी-सी28 के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को बधाई दी है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष श्री ए.एस. किरण कुमार को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘5 उपग्रहों को ले जाने वाले पीएसएलवी-सी28 के सफल प्रक्षेपण के लिए आपको तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की पूरी टीम को मेरी हार्दिक बधाई। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि यह प्रक्षेपण इसरो का अब तक का सबसे भारी वाणिज्यिक मिशन है।
पीएसएलवी-सी28 का प्रक्षेपण हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम की एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है। कृपया इस मिशन में शामिल वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और प्रौद्योगिकीविदों की अपनी टीम के सभी सदस्यों को मेरी बधाई प्रेषित करें।’’
यह विज्ञप्ति 1600 बजे जारी की गई।