भारत के राष्ट्रपति ने पीएसएलवी द्वारा सफल एस्ट्रोसैट प्रक्षेपण पर इसरो को बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 28.09.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने पीएसएलवी द्वारा सफल एस्ट्रोसैट प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को बधाई दी है।

इसरो के अध्यक्ष श्री ए.एस. किरण कुमार को अपने संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘‘मैं भारत की प्रथम विशिष्ट अंतरिक्ष वेधशाला ‘एस्ट्रोसैट’ ले जा रहे पीएसएलवी-सी30 के सफल प्रक्षेपण पर आपको तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की आपकी पूरी टीम को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

एस्ट्रोसैट के सफल प्रक्षेपण से, हमारा राष्ट्र अंतरिक्ष वेधशाला प्रक्षेपण करने वाला विश्व का चौथा देश बन गया है जो खगोलीय पदार्थों और ब्रह्मांड के बेहतर अध्ययन में उपयोगी होगी। राष्ट्र को इस प्रभावशाली उपलब्धि पर गर्व है जिसने एक बार फिर भारत के बढ़ती अंतरिक्ष क्षमता प्रदर्शित की है।

कृपया इस महान अभियान में शामिल अपनी टीम के सभी सदस्यों और अन्य लोगों को मेरी शुभकामनाएं प्रेषित करें। मैं आपके सभी भावी प्रयासों के सफल होने की कामना करता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 17:00 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.