भारत के राष्ट्रपति ने नेपाल के राष्ट्रपति जी से बात की
राष्ट्रपति भवन : 25.04.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (25.04.2015)शाम नेपाल संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति,डॉ. राम बरन यादब से टेलीफोन पर बात की। उन्होंने भयंकर भूकंप से हुए नुकसान तथा विध्वंस पर गहरा दु:ख व्यक्त किया तथा भूकंप में मारे गए व्यक्तियों के आकलन और अद्यतन स्थिति के बारे में पूछा। राष्ट्रपति मुखर्जी ने नेपाल के राष्ट्रपति को भारत द्वारा प्रदान की जा रही बचाव एवं राहत सहायता के बारे में बताया तथा उन्हें पूर्ण सहयोग और सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की जनता संकट की इस घड़ी में नेपाल की जनता के साथ है तथा भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
यह विज्ञप्ति 23:25 बजे जारी की गई।