भारत के राष्ट्रपति ने केन्या में एक विश्वविद्यालय पर आतंकवादी हमले पर क्षोभ और दुख व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 03.04.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने केन्या के एक विश्वविद्यालय पर आतंकवादी हमले पर क्षोभ और दुख व्यक्त किया है।
केन्या गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति और सशस्त्र सेनाओं के कमांडर-इन-चीफ श्री उहुरु केन्याटा को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा: ‘‘मुझे केन्या के एक विश्वविद्यालय पर आतंकवादी हमले के बारे में जानकर क्षोभ और गहरा दुख हुआ है जिसमें सौ से अधिक निर्दोष नागरिक मारे गए और अनेकों लोग घायल हो गए। यह विशेष रूप से दुखद है कि इस कायराना कृत्य में एक उच्च शिक्षा संस्थान को निशाना बनाया गया है।
कृपया भारत की सरकार और जनता की हार्दिक शोक संवेदना और हार्दिक सहानुभूति स्वीकार करें। हम दुख की इस घड़ी में केन्या सरकार के साथ हैं तथा घायल लोगों के शीघ्र और पूर्णत: स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं।’’
यह विज्ञप्ति 20:30 बजे जारी की गई।