राष्ट्रपति भवन : 05.05.2017
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश तथा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस श्रीमती लीला सेठ के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उनके पति श्री प्रेमनाथ सेठ को एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे जस्टिस श्रीमती लीला सेठ के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है जो दिल्ली उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश थीं।
जस्टिस लीला सेठ एक प्रख्यात न्यायविद् थीं और उन्होंने न्याय शास्त्र के विकास में असीम योगदान दिया। वह विधिक समुदाय के सभी सदस्यों विशेषकर महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बनी रहेंगी।
कृपया मेरी हार्दिक संवेदनाएं स्वीकार करें और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी प्रेषित कर दें। मैं ईश्वर से आपको और आपके परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और साहस प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हूं।’
यह विज्ञप्ति 2045बजे जारी की गई।