राष्ट्रपति भवन : 03.02.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (3फरवरी, 2015) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष अलंकरण समारोह में सराहनीय सैन्य कौशल तथा भारत के साथ नेपाल के दीर्घ और मैत्रीपूर्ण संबंधों के प्रोत्साहन में असीम योगदान के लिए नेपाली सेना के प्रमुख प्रख्यात त्रिशक्ति-पत्ता जनरल राजेन्द्र छेत्री को भारतीय सेना का मानद जनरल पद प्रदान किया।
इस अवसर पर पढ़ी गई प्रशस्ति में कहा गया, ‘‘जनरल राजेन्द्र छेत्री की निस्वार्थ सेवा, सच्ची निष्ठा और उत्कृष्टता के प्रति समर्पण ने सैन्य सेवा की सर्वोत्तम परम्परा के अनुरूप है तथा स्वयं और नेपाली सेना के लिए ख्याति को प्रदर्शित करते हैं। अपने संपूर्ण विशिष्ट जीवनवृत्त के दौरान, जनरल छेत्री ने सक्रिय नेतृत्व और असाधारण कार्यकौशल का प्रदर्शन यिका है। जनरल राजेन्द्र छेत्री ने भारतीय और नेपाली सेना तथा विश्व को अन्य सेनाओं के बीच सद्भावना और परस्पर समझ पर आधारित मेत्री के वर्ममान संबंधों के प्रोत्साहन में योगदान दिया है। उनके सराहनीय कौशल तथा भारत के साथ नेपाल के दीर्घ और मैत्रीपूर्ण संबंधों के प्रोत्साहन में असीम योगदान के सम्मान स्वरूप, भारत के राष्ट्रपति जनरल राजेंद्र छेत्री को भारतीय सेना का मानद जनरल पद सहर्ष प्रदान करते हैं।’’
इस अवसर पर, श्री मनोहर पर्रीकर, रक्षा मंत्री; जनरल दलबीर सिंह, सेना प्रमुख;एयर चीफ मार्शल अरूप राहा,वायु सेना प्रमुख;वायस एडमिरल पी. मुरुगेसन, नौसेना उपप्रमुख तथा रक्षा सचिव, श्री जी मोहन कुमार उपस्थित गणमान्यों में शामिल थे।
यह विज्ञप्ति1410 बजे जारी की गई।