भारत के राष्ट्रपति ने इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 02.03.2017
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी है।
डॉ. एस. क्रिस्टोफर, सचिव, रक्षा अनुसंधान और विकास तथा अध्यक्ष, डीआरडीओ को एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मैं रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं।
भारत की जनता को इस उपलब्धि पर गर्व है जिससे भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं में वृद्धि होगी।
मैं राष्ट्र की सेवा में निरंतर सफलता के लिए आपकी टीम को बधाई देता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 2200 बजे जारी की गई