भारत के राष्ट्रपति ने गुरु रविदासजी जयंती की पूर्व संध्या पर बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 21.02.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने गुरु रविदासजी जयंती की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई दी है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘गुरु रविदासजी की जयंती के अवसर पर, मैं अपने सभी देसवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
गुरु रविदासजी आध्यात्मिक ज्ञान के साकार रूप थे। उनका जीवन आस्थापूर्ण एवं भक्तिमय था और उन्होंने स्वयं को मानव सेवा के प्रति समर्पित कर दिया। गुरु रविदास जी की शिक्षाएं हम सभी को सामाजिक असमानता दूर करने का प्रयास करने तथा हमारे राष्ट्र और इसकी जनता की प्रगति के लिए कार्य करने की प्रेरणा दे। आइए एक जातिविहीन समाज की स्थापना के लिए गुरु रविदासजी के अनवरत संघर्ष का स्मरण करें तथा उनके जीवन और उपदेशों से प्रेरणा ग्रहण करें।’
यह विज्ञप्ति 1205बजे जारी की गई।