राष्ट्रपति भवन : 07.10.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने भारतीय वायु सेना को उनकी 84वीं वर्षगांठ (08 अक्तूबर, 2016) की पूर्व संध्या पर बधाई दी।
एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे जानकर प्रसन्नता हुई है कि भारतीय वायु सेना 08 अक्तूबर, 2016 को अपनी 84वीं वर्षगांठ मना रही है। राष्ट्र को भारतीय वाय सेना की क्षमता और कौशल पर गर्व है। विगत आठ दशकों के दौरान, भारतीय वायु सेना एक अत्यंत कार्यकुशल और युद्ध तत्पर सेना के रूप में उभरी है। इसे हमारे आकाश की रक्षा करने तथा महत्वपूर्ण मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रदान करने में उत्कृष्टता प्राप्त है। वर्दीधारी वीर पुरुषों और महिलाओं ने आत्मविश्वास के साथ अपने कार्य के निर्वहन में अतुल्य साहस और संकल्प का प्रदर्शन किया है।
मुझे विश्वास है कि आधुनिकीकरण की वर्तमान प्रक्रिया भारतीय वायु सेना को एक अधिक शक्तिशाली और सामरिक सेना में परिवर्तित कर देगी जिससे सभी भावी चुनौतियों पर विजय प्राप्त की जा सकेगी। मुझे विश्वास है कि भारतीय वायु सेना हमारे आकाश की सुरक्षा के प्रति सदैव चौकस रहेगी और उत्कृष्टता के अपने सतत मानदंड को बनाए रखेगी।
इस अवसर पर, मैं भारतीय वायु सेना के सभी कार्मिकों, असैन्य कर्मचारियों और उनके परिजनों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं आने वाले वर्षों में उनकी निरंतर सफलता की कामना करता हूं।’
यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई।