भारत के राष्ट्रपति ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को प्रथम मार्ग निर्देशन उपग्रह, आईआरएनएसएस के प्रक्षेपण पर बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 02.07.2013
भारत के राष्ट्रपति ने, भारत के पहले मार्ग निर्देशन उपग्रह, भारतीय क्षेत्रीय मार्ग निर्देशन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को बधाई दी।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष, डॉ. के राधाकृष्णन को भेजे गए संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि, ‘‘मैं आपको तथा आपकी टीम को भारतीय क्षेत्रीय मार्ग निर्देशन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) के सफल प्रक्षेपण पर बधाई देता हूं। भारत के प्रथम मार्ग निर्देशन उपग्रह का यह प्रक्षेपण हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम तथा अंतरिक्ष अनुप्रयोगों की प्रगति में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है।’’
यह विज्ञप्ति 1530 बजे जारी की गई।