राष्ट्रपति भवन : 23.08.2016
भारत के राष्ट्रपति ने आज (23 अगस्त, 2016) कोलकाता, पश्चिम बंगाल में भारत वाणिज्य संघ के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत वाणिज्य संघ भारत के सबसे पुराने संघों में से एक है जिसका इतिहास वर्ष 1900 से है जब इसका सृजन एक समुदाय विशेष से संबंधित व्यापारी संघ के रूप में किया गया था।
राष्ट्रपति ने कहा कि बंगाल,झारखंड, बिहार, असम, उड़ीसा तथा पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों सहित पूर्वी भारत का प्रदेश सदियों से भारत के पुनर्जागरण और सुधार की भूमि रहा है। विभिन्न संस्कृतियों और पंथों के जन्म स्थान के अलावा इसी भूमि में उत्कृष्ट स्वदेशी हथकरघा में जूट और चाय, लौह अयस्क, कोयला और पेट्रोलियम से संबंधित नए उद्योगों की स्थापना हुई। राष्ट्रपति ने कहा कि इस क्षेत्र के औद्योगिक मुखियाओं वाले भारत वाणिज्य संघ के समक्ष विशेष चुनौती और कंधों पर दायित्व है। उन्हें प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अवसरों का लाभ उठाने तथा विकास के इंजन को आगे बढ़ाना चाहिए तथा उन्हें विकास प्रतिरूपों और तकनीकों का प्रयोग करते समय समतामूलक विकास सुनिश्चित करने वाले तौर तरीकों को भी पूरी तरह ध्यान में रखना चाहिए।
यह विज्ञप्ति 1830 बजे जारी की गई।