राष्ट्रपति भवन : 08.10.2016
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (08 अक्तूबर, 2016) बरहामपुर, पश्चिम बंगाल में बरहामपुर सैन्य केंद्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि बरहामपुर सैन्य केंद्र का अत्यधिक महत्व है क्योंकि यह सिलिगुड़ी और कोलकाता के बीच अकेला ऐसा केंद्र है जो बांग्लादेश सीमा के बहुत निकट है। उन्होंने इस अवसर पर सैनिकों के बलिदान की सराहना की और कहा कि हमारे सैनिकों ने प्रत्येक रणक्षेत्र में असाधारण साहस का प्रदर्शन किया है। उन्होंने उन वीर सैनिकों को नमन किया जिनका बलिदान अतुलनीय है।
बरहामपुर सैन्य केंद्र की आधारशिला दो वर्ष पहले फरवरी, 2014 में श्री प्रणब मुखर्जी ने रखी थी।
श्री अधीर रंजन चौधरी और श्री अभिजीत मुखर्जी, सांसद, श्री जाकिर हुसैन, श्रम मंत्री, पश्चिम बंगाल तथा ले. जनरल,प्रवीण बक्शी जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान इस अवसर पर उपस्थित थे।
यह विज्ञप्ति 1750 बजे जारी की गई।