राष्ट्रपति भवन : 18.08.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने बिहार एवं उत्तर प्रदेश में बाढ़ के कारण हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।
बिहार के राज्यपाल, श्री डी.वाई.पाटिल तथा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाइक को भेजे गए अलग-अलग संदेशों में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे राज्य के कुछ इलाकों में अभूतपूर्व बाढ़ के कारण हुई जनहानि और कुछ लोगों के घायल होने तथा संपत्ति को हुए नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ है। मैं समझता हूं कि इस समय बचाव एवं राहत कार्य जारी हैं।
मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार तथा अन्य प्राधिकारी प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं तथा उन लोगों को सहायता भी प्रदान कर रहे हैं जिनका नुकसान हुआ है।
कृपया मृतकों के परिवारों को मेरी हार्दिक शोक संवेदना पहुचाएं। मैं सर्वशक्तिमान से उन परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति एवं साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है।’
यह विज्ञप्ति 1945 बजे जारी की गई