भारत के राष्ट्रपति ने असम में हुए उग्रवादी हमले की निंदा की
राष्ट्रपति भवन : 05.08.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (05 अगस्त, 2016) असम के कोकराझार जिले में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।

श्री पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य, असम के गवर्नर को भेजे एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे असम के कोकराझार जिले में हुए उग्रवादी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख पहुंचा है, जिसमें अनेक व्यक्तियों ने अपनी जान गवाईं और अन्य घायल भी हुए।

निर्दोष लोगों को लक्ष्य बनाकर आतंकवाद के ऐसे बेहूदा कार्य से समाज का लोकतांत्रिक आधार कमजोर पड़ जाता है और इसका सार्वभौमिक रूप से खंडन किया जाना चाहिए। इन्हें सख्ती से और सामूहिक कार्रवाई के द्वारा निपटना चाहिए। मैं सभी राज्य सरकारों और सभी संबंधित अन्य अभिकरणों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि अपराधियों को न्यायालय में लाया जाए और राज्यों के कानून और व्यवस्था कायम की जाए। मुझे विश्वास है कि उन शोक संतप्त परिवारों जिनके निकट और प्रियजन इस हादसे में मारे गए हैं, को सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और घायलों को चिकित्सा सहायता पहुंचाई जा रही है।

कृपया मृतकों के परिवारों को मेरी मार्मिक संवेदनाएं प्रेषित करें। मैं घायल व्यक्तियों की तीव्र स्वास्थ्य बहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। ’


यह विज्ञप्ति 2000 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.