भारत के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तरी भारत में भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर चिंता व्यक्त की
राष्ट्रपति भवन : 26.10.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (26अक्तूबर, 2015) अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तरी भारत में आए भूकंप के कारण जान-माल की हानि पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

राष्ट्रपति ने विश्वास प्रकट किया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान की जनता साहस के साथ इस आघात को सहन कर लेगी तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत की सरकार और जनता इस कठिन घड़ी में सभी संभावित सहायता प्रदान करेगी। राष्ट्रपति ने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति शोक संवेदना तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

यह विज्ञप्ति 21:15 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता