भारत के राष्ट्रपति कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 28.04.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (29 अप्रैल 2015) विज्ञान भवन में भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा ‘बोर्ड कक्ष और उससे आगे’ विषय पर कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा अपने सामाजिक विकास कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने के लिए एक सतत् कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व मुहिम पैदा करने के लिए वार्षिक कार्यक्रम के रूप में राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस शिखर सम्मेलन में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को अपनाने वाले, व्यवसाय प्रमुख, सरकारी प्रतिनिधि, नीति-निर्माता, मीडिया,सिविल सोसायटी, शिक्षाविद् तथा विकास एजेंसियां भाग लेती हैं।
यह विज्ञप्ति 13:30 बजे जारी की गई।