राष्ट्रपति भवन : 13.09.2012
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल 14 सितंबर 2012 से चार दिवसीय यात्रा पर पश्चिम बंगाल जाएंगे।
पदग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति की यह पश्चिम बंगाल की पहली यात्रा होगी, राष्ट्रपति कल 14 सितंबर 2012 को राज्य की राजधानी कोलकाता पहुंचेंगे और नेताजी इंडौर स्टेडियम में शाम को उनका हार्दिक अभिनन्दन किया जाएगा। उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कोलकाता के महापौर श्री सोवन चटर्जी और कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति भी इस अवसर पर व्याख्यान देंगे। राष्ट्रपति को पांच सांस्कृतिक हस्तियों (प्रख्यात कलाकार, सुप्रिया देवी, संध्या मुखर्जी, द्विजेन मुखोपाध्याय, कल्याणी काज़ी और जोगन चौधरी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स (सी आई एल/फिक्की/एसोचैम) के तीन प्रतिनिधियों तथा मोहन बागान स्पोर्टिंग क्लब, ईस्ट बंगाल क्लब, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और सी ए बी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
अगले दिन 15 सितंबर को राष्ट्रपति भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर की हीरक जयंती समारोह के समापन समारोह में भी उपस्थित होंगे जहां श्री शिव नाडर, अध्यक्ष, गवर्नर बोर्ड, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर 58वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का भी उद्घाटन करेंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल द्वारा चार पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। राष्ट्रपति, डॉक्टरेट ऑफ साइन्स की उपाधि, विशिष्ट पूर्व विद्यार्थी पुरस्कार और स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, श्री अजीत सिंह और केन्द्रीय रेल मंत्री, श्री मुकुल रॉय शामिल होंगे।
इसके पश्चात्, राष्ट्रपति नेताजी अनुसंधान ब्यूरो जाएंगे और नेताजी की बैठक और संग्रहालय का दौरा करेंगे। शाम को एक अभिनन्दन समारोह में राष्ट्रपति को सभी वाणिज्य चैम्बरों; बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री; बंगाल नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री; भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स; मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ कॉमर्स और ऑरिएंटल चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया जाएगा। ॒रात्रि को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति के सम्मान में राज-भोज का आयोजन किया जाएगा।
16 सितंबर को, राष्ट्रपति फुलेश्वर, हावड़ा में संजीबन हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्री सुल्तान अहमद भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति 17 सितंबर, 2012 को नई दिल्ली लौट आएंगे।
यह विज्ञप्ति 1810 बजे जारी की गई