भारत के राष्ट्रपति कल ‘को ऑपरेटिव डेवेलेपमेंट, पीस एंड सेक्यूरिटी इन साउथ एंड सेंट्रल एशिया’ पर समापन सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 29.09.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल चंडीगढ़ जाएंगे,जहां वह ‘को ऑपरेटिव डेवेलेपमेंट,पीस एंड सेक्यूरिटी इन साउथ एंड सेंट्रल एशिया’ पर समापन सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन ग्रामीण एंव औद्योगिक विकास अनुसंधान केंद्र, चंडीगढ़ द्वारा किया जा रहा है।
‘को ऑपरेटिव डेवेलेपमेंट, पीस एंड सेक्यूरिटी इन साउथ एंड सेंट्रल एशिया’ के लिए यह कार्यक्रम ग्रामीण एवं औद्योगिक विकास अनुसंधान केंद्र, चंडीगढ़ द्वारा नौवें दशक के मध्य में आरंभ किया गया था।
यह विज्ञप्ति 13:30 बजे जारी की गई।