भारत के राष्ट्रपति कल इन्फोसिस पुरस्कार प्रदान करगें
राष्ट्रपति भवन : 12.02.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (13 फरवरी, 2016) नई दिल्ली में वर्ष 2015 के लिए इन्फोसिस पुरस्कार प्रदान करेंगे।
इन्फोसिस पुरस्कार, इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है जिसका उद्देश्य उदाहरण स्वरूप अनुसंधानकर्ताओं के नायक और रोलमॉडल तैयार करना है जिनका कार्य अपने क्षेत्र अथवा विश्व स्तर पर विशिष्ट है और जो अनुसंधान में अगली पीढ़ी को एक कैरियर पर विचार करने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रत्येक पुरस्कार में एक स्वर्ण पदक, एक प्रशस्ति पत्र और 65लाख रुपये का पर्स निहित है जो कि भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए दी गई राशियों में सर्वाधिक है।
यह विज्ञप्ति 1340 बजे जारी की गई