भारत के राष्ट्रपति कल द्विवार्षिक उड्डयन समारोह की 5वीं आवृत्ति का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 15.03.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ‘इंडिया एविएशन’ की 5वीं आवृत्ति का उद्घाटन करने के लिए 16 मार्च, 2016 को हैदराबाद की यात्रा करेंगे। वह कार्यक्रम के बाद उसी दिन वापस दिल्ली लौट आएंगे।

इस वर्ष ‘इंडिया एविएशन’ का विषय ‘भारत की नागरिक उड्डन क्षेत्र क्षमता: एक वैश्विक विनिर्माण और एमआरओ केंद्र’ है। पिछला ‘इंडिया एविएशन’ 2014 में आयोजित किया गया था जिसमें भारत और विदेश के 200 प्रदर्शकों ने 25 से अधिक विमानों के प्रदर्शन के साथ भाग लिया था।

यह विज्ञप्ति 1540बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता