भारत के राष्ट्रपति कल भारतीय वायुसेना की 112 हेलिकॉप्टर यूनिट तथा 4 बेस रिपेयर डिपो को ध्वज प्रदान करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 10.03.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 11 मार्च, 2014 को उत्तर प्रदेश (कानपुर) की यात्रा पर जाएंगे, जहां वह 112 हेलिकॉप्टर यूनिट तथा 4 बेस रिपेयर डिपो को ध्वज प्रदान करेंगे।

112 हेलिकॉप्टर यूनिट 1 अगस्त, 1963 को जोरहाट में गठित की गई थी। यह भारत के पूर्वी क्षेत्र में भारतीय वायुसेना की प्रथम हेलीकाप्टर यूनिटों में से एक है।

4 बेस रिपेयर डिपो टर्बोजेट एयरो इंजनों और उनके उपस्करों की मरम्मत तथा अवरहॉल का काम करता है।

यह विज्ञप्ति 1215 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता