राष्ट्रपति भवन : 15.12.2012
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 17 से 19 दिसम्बर तक तमिलनाडु (कोयम्बटूर व सुलुर) और पश्चिम बंगाल (शांति निकेतन) की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।
18 दिसंबर, 2012 को राष्ट्रपति वायु सेना स्टेशन, सुलुर, कोयम्बटूर में भारतीय वायुसेना की 25 स्क्वाड्रन और 33 स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान करेंगे। 25 स्क्वाड्रन ‘द हिमालयन ईगल्स’ पांच दशकों से उत्तरी सीमाओं के सैन्य बल कर्मियों और नागरिकों के लिए शांति और युद्ध के दौरान जीवन रेखा बनी हुई है। 33 स्क्वाड्रन भारतीय वायुसेना की उत्कृष्ट परिवहन स्क्वाड्रन है।
अगले दिन (19 दिसम्बर, 2012) को राष्ट्रपति सुरी विद्यासागर कॉलेज, सुरी, बीरभूम में सम्मान समारोह में शामिल होंगे और शांति निकेतन में श्री रवींद्रनाथ ठाकुर को नोबेल पुरस्कार के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे।
यह विज्ञप्ति 1315 बजे जारी की गई