भारत के राष्ट्रपति द्वितीय भारत-प्रशांत द्वीप समूह राष्ट्र सहयोग मंच शिखर सम्मेलन के शिष्टमंडल में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों का स्वागत करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 19.08.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (20 अगस्त, 2015) राष्ट्रपति भवन में भारत-प्रशांत द्वीप समूह राष्ट्र सहयोग मंच के द्वितीय शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों का स्वागत करेंगे।

द्वितीय भारत-प्रशांत द्वीप समूह राष्ट्र सहयोग मंच शिखर सम्मेलन का आयोजन 21 अगस्त, 2015 को जयपुर में होगा।

प्रथम भारत-प्रशांत द्वीप समूह राष्ट्र सहयोग मंच शिखर सम्मेलन का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान नवंबर, 2014 में सुआ, फीजी में हुआ था। भारत-प्रशांत द्वीप समूह राष्ट्र सहयोग मंच में भारत तथा 14 प्रशांत द्वीप समूह राष्ट्र अर्थात् फीजी, कुक आइलेंड्स, किरिबाती, मार्शल आईलेंड्स, माइक्रोनेशिया, नौरू, नुई, पलाऊ, पपुआ न्यूगिनी, समाओ, सोलोमन आइलेंड्स, टोंगा, तुवालू तथा वनातू, शामिल हैं।

यह विज्ञप्ति 17:50 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.