भारत के राष्ट्रपति दस दिवसीय दक्षिण-प्रवास पर राष्ट्रपति निलयम, सिकंदराबाद जाएंगे
राष्ट्रपति भवन : 28.06.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 29 जून से 8 जुलाई 2015 के दौरान दस दिवसीय दक्षिण-प्रवास पर राष्ट्रपति निलयम, सिकंदराबाद जाएंगे।

अपने दक्षिण-प्रवास के दौरान वह 1 जुलाई 2015 को आंध्र प्रदेश में तिरुपति जाएंगे।

राष्ट्रपति जी 3 जुलाई 2015को हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, तेलंगाना में श्री विद्यासागर राव, महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘उनिकि’ की प्रथम प्रति प्राप्त करेंगे।

राष्ट्रपति जी 6 जुलाई 2015को राष्ट्रपति निलयम, बोलारम में ‘नक्षत्र वाटिका’ का भी उद्घाटन करेंगे।

यह विज्ञप्ति1235 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता