भारत के राष्ट्रपति चौदह दिवसीय दक्षिणी आवास के लिए राष्ट्रपति निलायम, सिकंदराबाद की यात्रा करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 17.12.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 18 से 31 दिसम्बर, 2015 तक चौदह दिवसीय दक्षिणी आवास के लिए राष्ट्रपति निलायम की यात्रा करेंगे।

अपने दक्षिणी ठहराव के दौरान वे 19 दिसम्बर, 2015 को मिलीटरी कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मकैनिकल इंजीनियरिंग, सिकंदराबाद के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

22 और 23 दिसम्बर, 2015 को राष्ट्रपति कर्नाटक जाएंगे और 22 दिसम्बर, 2015 को गुलबर्ग में कर्नाटक के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। उसी दिन, वे मैगनेटो ऐंसीफेलोग्राफी इक्विपमेंट और नवीकृत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरा-े साईंसेज (नीमहैन्स),बैंगलोर का उद्घाटन करेंगे। वे नीमहैन्स को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में देश को भी सौंपेंगे। 23दिसम्बर, 2015 को राष्ट्रपति बिशप काटन स्कूल की 150वीं वर्षगांठ में भाग लेंगे और किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑनकॉलोजी,बंगलोर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे।

राष्ट्रपति 25 दिसम्बर, 2015 को भीमवरम, आंध्र प्रदेश के तिरुमाला,तिरुपति देवस्थान के वेद पाठशाला का उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रपति 27 दिसम्बर, 2015 को प्रो. जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय, हैदराबाद में भारतीय आर्थिक एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे। उसी दिन वे ‘लोक कल्याणम’ (सर्वकल्याण) और विश्व शांति (सर्वशांति) के लिए मेडक, तेलंगाना में इरावल्ली गांव में तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे आयूथा चांदी महा यगम की पूर्णाहूति में भाग लेंगे।

तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल श्री ईएसएल नरसिंहन 29दिसम्बर, 2015 को राष्ट्रपति के सम्मान में एक रात्रिभोज देंगे। राष्ट्रपति 30 दिसम्बर, 2015 को राष्ट्रपति निलायम में राज्य के वरिष्ठ प्रतिष्ठित व्यक्तियों, मंत्रियों, अधिकारियों, पत्रकारों आदि के लिए स्वागत समारोह आयोजित करेंगे।

यह विज्ञप्ति16:50 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.