भारत के राष्ट्रपति 7 से 11 अक्तूबर तक पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 06.10.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 07 से 11 अक्तूबर, 2016 तक पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे।
08 अक्तूबर, 2016 को राष्ट्रपति बेरहमपुर सैन्य स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन वह कमोदा, तिब्बत मुख्योपाध्याय सारणी और सूरी में दिशारी क्लब के रजत जयंती का भी उद्घाटन करेंगे।
09 अक्तूबर, 2016 को राष्ट्रपति स्वर्गीय श्रीमती स्वरा मुखर्जी, जो आईकेआरडीसी की अध्यक्ष थीं, की याद में इंटेंसिव खादी और शहरी विकास केंद्र (आईकेआरडीसी) के अकादमिक खंड के प्रथम तल की नींव रखेंगे। वे मिराती में एक जनसमूह को निर्मल वीरभूम और मिशन निर्मल बंगला के लिए शपथ भी दिलवाएंगे।
राष्ट्रपति प्रथागत अपने गांवों में पूजा करेंगे।
यह विज्ञप्ति 1430 बजे जारी की गई।