भारत के राष्ट्रपति 29 मई को मालती ज्ञानपीठ को पुरस्कार प्रदान करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 27.05.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 29 मई, 2016 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाने वाले एक समारोह में वर्ष 2016 के मालती ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान करेंगे।
मालती ज्ञानपीठ पुरस्कारों की स्थापना मोहिंदर सिंह स्यांग्ले शिक्षा और अनुसंधान सोसायटी द्वारा अपनी संस्थापक, श्रीमती मालती मोहिंदर सिंह स्यांग्ले, प्रसिद्ध शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता के सम्मान में की गई थी। प्रत्येक वर्ष पंजाब सरकार के उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूल के सरकारी स्कूल के अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए ये पुरस्कार प्राप्त करते हैं। पुरस्कार में एक लाख रुपए, उत्कृष्टता प्रमाण पत्र, सम्मान पोशाक तथा एक पदक शामिल है।
यह विज्ञप्ति 1310 बजे जारी की गई