भारत के राष्ट्रपति 23 सितंबर से 26 सितंबर के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु तथा पुदुच्चेरी की यात्रा पर जाएंगे।
राष्ट्रपति भवन : 22.09.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 23 सितंबर से 26 सितंबर 2013 के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु तथा पुदुच्चेरी की यात्रा पर जाएंगे।

कर्नाटक में राष्ट्रपति 23 सितंबर 2013 को मैसूर में जेएसएस महाविद्यापीठ के जेएसएस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। वह 24 सितंबर 2013 को सैनिक स्कूल बीजापुर के स्वर्ण जयंती समारोह का भी उद्घाटन करेंगे।

तमिलनाडु में, राष्ट्रपति 24 सितंबर 2013 को चैन्नै में साउथ इंडियन फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे।

पुदुच्चेरी में राष्ट्रपति 25 सितंबर 2013 को पांडिचेरी विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वह उसी दिन श्री अरविंदो इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों को भी संबोधित करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता