राष्ट्रपति भवन : 09.04.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 11 अप्रैल, 2014 को 1800 बजे राष्ट्रपति भवन के एक समारोह में वर्ष 2013 की संगीत नाटक अकादेमी अध्येतावृत्तियां तथा संगीत नाटक अकादेमी पुरस्कार प्रदान करेंगे।
संगीत नाटक अकादेमी अध्येतावृत्तियां (अकादेमी रत्न) तथा संगीत नाटक अकादेमी पुरस्कार (अकादमी पुरस्कार) प्रदर्शन कलाकारों तथा प्रदर्शन कला के क्षेत्र में शिक्षकों और विद्वानों को प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रीय सम्मान है।
1953 में स्थापित संगीत नाटक अकादेमी भारत में प्रदर्शन कलाओं के प्रोत्साहन और संरक्षण के लिए जिम्मेदार है। अकादेमी का एक महत्त्वपूर्ण कार्यकलाप उत्कृष्ट संगीतकारों, नर्तकों और रंगमंच कलाकारों को अध्येतावृत्तियां और पुरस्कार प्रदान करके उनके योगदान को सम्मानित करना है। इस कार्यकलाप का लक्ष्य प्रदर्शन कलाओं की परंपरा में मानदंडों को स्थापित करना है।
यह प्रेस विज्ञप्ति 1650 बजे जारी की गई।