भारत के राष्ट्रपति 20 से 21 जून के दौरान त्रिपुरा की यात्रा पर जाएंगे
राष्ट्रपति भवन : 19.06.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 20 से 21 जून के दौरान त्रिपुरा (अगरतला, पलाताना तथा सूर्यमणिनगर) की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।

20 जून 2013 को, राष्ट्रपति सूर्यमणिनगर में त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। उसी दिन वे अगरतला में अगरतला नगर परिषद के द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन में भाग लेंगे।

21 जून 2013 को, राष्ट्रपति त्रिपुरा के गोमती जिले के पलाताना में ओएनजीसी-त्रिपुरा पावर कंपनी लिमिटेड द्वारा स्थापित 726 मेगावाट के गैस आधारित विद्युत संयत्र की प्रथम यूनिट का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन वह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अगरतला के पांचवें दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगे।

यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता