भारत के राष्ट्रपति 16 मई को ‘टैगोर्स विजन ऑफ द कंटेम्पररी वर्ल्ड’ और ‘टैगोर एंड रशिया’ पुस्तकों की प्रथम प्रतियां प्राप्त करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 13.05.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 16 मई, 2016 को राष्ट्रपति भवन के एक समारोह में ‘टैगोर्स विजन ऑफ द कंटेम्पररी वर्ल्ड’ और ‘टैगोर एंड रशिया’ पुस्तकों की प्रथम प्रतियां प्राप्त करेंगे।
दोनों पुस्तकें ‘टैगोर्स विजन ऑफ द कंटेम्पररी वर्ल्ड’ और ‘टैगोर एंड रशिया’ भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा प्रकाशित की जा रही हैं। इनमें 2011 में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की 150वीं जन्म शताब्दी के एक भाग के रूप में नई दिल्ली और मॉस्को में आईसीसीआर द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किए गए कागजात निहित हैं।
यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।