भारत के राष्ट्रपति 12 से 14 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 11.12.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 12 से 14 दिसंबर, 2015 पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे।

राष्ट्रपति 12 दिसंबर, 2015 कोलकाता में कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स की 185वीं वर्षगांठ का उद्घाटन करेंगे। वह उसी दिन भारतीय संबंध सांस्कृतिक परिषद, कोलकाता में गंगा कला वीथिका द्वारा आयोजित श्री शहाबुद्दीन अहमद की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

13 दिसंबर, 2015 को राष्ट्रपति राजभवन, कोलकाता में देवरंजन मुखर्जी स्मृति व्याख्यान देंगे तथा सेठ बंशीधर जालान स्मृति मंदिर, हावड़ा में भगवान शिव की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। वह, उसी दिन, सेंट पॉल कैथेड्रल, कोलकाता में डायोसेस ऑफ कलकत्ता के द्विशताब्दी समापन समारोह का भी उद्घाटन करें तथा कोलकाता में विधान स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयोजित पं. जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती के समापन समारोह में भाग लेंगे।

14 दिसंबर, 215 को राष्ट्रपति कोलकाता में एशियाटिक सोसायटी द्वारा आयोजित इंदिरा गांधी स्मृति व्याख्यान देंगे। वह नई दिल्ली लौटने से पूर्व जंगीपुर में छठी के.के.एम. स्मृति गोल्ड कप ग्रामीण फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

यह विज्ञप्ति 11:15 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.