बेलारूस के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 02.07.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने बेलारूस गणराज्य की सरकार और जनता को उनके स्वतंत्रता दिवस (03 जुलाई, 2016) की पूर्व संध्या पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

बेलारूस गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति, श्री एलेक्जेंडर लुकाशेन्को को अपने संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता की ओर से तथा मेरी अपनी ओर से मुझे, आपको तथा बेलारूस गणराज्य की जनता को आपके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई प्रेषित करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है।

यह संतोष का विषय है कि भारत और बेलारूस के बीच परस्पर लाभकारी संबंध ने हाल ही में एक नई ताकत और सत्ता हासिल की है और वे हमारे द्वारा चिह्नित विभिन्न क्षेत्रों में और अधिक ऊंचाई प्राप्त करने के लिए साझेदारी आरंभ करने में सहमत हुए हैं।

मुझे 2015 में मेरी बेलारूस की संतोषजनक यात्रा और हमारे द्विपक्षीय एजेंडा की मदों की पूर्ण शृंखला पर सफलतापूर्वक संवाद का स्मरण हो आया है।

मैं इस अवसर पर आपकी व्यक्तिगत कुशलता और खुशहाली तथा बेलारूस की मित्र जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।’’


यह विज्ञप्ति 1055 बजे जारी की गई

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.