राष्ट्रपति भवन : 08.11.2012
बांग्लादेश की कृषि मंत्री बेगम मातिया चौधरी ने 7 नवम्बर 2012 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
बेगम मातिया चौधरी भारत और बांग्लादेश के बीच कृषि के क्षेत्र में सहयोग का पता लगाने के लिए भारत आई हुई हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच घनिष्ठ व मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध हैं। दोनों देशों के बहुआयामी सम्बन्ध हाल ही में दोनों पक्षों द्वारा की गई अनेक पहल के जरिए और मजूबत हुए हैं। राष्ट्रपति ने कृषि मंत्री को बताया कि कृषि के क्षेत्र में बांग्लादेश की हर संभव मदद करके भारत को खुशी होगी। उन्होंने हाल ही में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में आई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और इस सम्बन्ध में बांग्लादेश सरकार के प्रयासों की अत्यंत सराहना की। राष्ट्रपति ने कृषि मंत्री को बताया कि भारत, बांग्लादेश का स्वाभाविक और प्रमुख विकास साझीदार है। भारत को बांग्लादेश के विकास में योगदान और सहभागी बनने में खुशी है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें द्विपक्षीय सम्बंधों की घनिष्ठता के इतने महत्त्वपूर्ण अवसर पर उनसे मिलकर प्रसन्नता हुई है। उन्होंने बेगम चौधरी से राष्ट्रपति जिल्लूर रहमान और प्रधानमंत्री शेख हसीना को उनकी शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए कहा।
यह विज्ञप्ति 1345 बजे जारी की गई