राष्ट्रपति भवन : 24.10.2013
बांग्लादेश के 100 सदस्यीय युवा शिष्टमंडल ने आज (24 अक्तूबर, 2013) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से भेंट की।
इस शिष्टमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और बांग्लादेश का साझा इतिहास, विरासत तथा संस्कृति है। दोनों देशों के बीच रिश्तों की बुनियाद बहुत गहरी है। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उन लोगों से मिलकर बहुत खुशी हुई क्योंकि उनका बांग्लादेश के साथ गहरा वैयक्तिक जुड़ाव है। शिष्ट मंडल के युवा सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य हैं। वे जैसा चाहते हैं अपने लिए भावी रास्ता तय कर सकते हैं चाहे वह संघर्ष अथवा मिलाप का हो, विध्वंश अथवा विकास का।
राष्ट्रपति ने इस शिष्टमंडल की यात्रा के आयोजन के लिए युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, बांग्लादेश सरकार तथा ढाका में भारत के उच्चायोग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बांग्लादेशी भाइयों और बहनों के प्रति भी अपना सम्मान प्रेषित किया। उन्होंने उन्हें यह संदेश दिया कि ‘‘हम आपके साथ हैं।’’
ढाका में भारत के उच्चायोग ने युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय तथा बांग्लादेश सरकार के सहयोग से भारत के लिए इस दूसरे युवा शिष्टमंडल की यात्रा का आयोजन किया तथा उनके शैक्षणिक, पर्यटन तथा सांस्कृतिक स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था की। बांग्लादेश से, पहले युवा शिष्टमंडल ने 6 से 13 अक्तूबर, 2013 के दौरान भारत की यात्रा की थी।
यह विज्ञप्ति 1930 बजे जारी की गई।