असम के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति जी से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 25.10.2013

असम के विद्यार्थियों के एक समूह ने आज (25 अक्तूबर 2013) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने इस कार्यक्रम के आयोजन में सेना के प्रयासों की सराहना की जिससे इन विद्यार्थियों के अपनी रचनात्मक आयु के दौरान भारत की विविध संस्कृति के साथ संबंध मजबूत होंगे। सद्भावना यात्रा से इन विद्यार्थियों को भारत के समृद्ध इतिहास तथा उसकी प्रगति और विकास के बारे में समझने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में भाषाओं, भोजन की आदतों, जीवन शैली आदि में भिन्नता हो सकती है परंतु सभी लोगों में भारत जैसे महान देश से जुड़े होने का एक साझा बंधन मौजूद है।

ये विद्यार्थी दिल्ली में, 2 डोगरा द्वारा आपरेशन सद्भावना के तहत आयोजित एकता -सह-शिक्षा/प्रेरणा यात्रा पर दिल्ली, आगरा तथा अमृतसर की यात्रा पर हैं। छात्राएं, असम के सोणितपुर जिले के बतासीपुर के उग्रवादग्रस्त दूरवर्ती इलाके से हैं।

यह विज्ञप्ति 1545 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.