अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति जी से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 21.05.2013

President Of Afghanistan Calls On President

अफगानिस्तान इस्लामी गणराज्य के राष्ट्रपति, श्री हामिद करज़ई ने आज (21 मई, 2013) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत बदलाव, विकास तथा निर्माण के नाजुक दौर में अफगानिस्तान की सरकार और उसकी जनता के साथ खड़ा रहेगा। भारत को अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और विकास की दिशा में उनके प्रयासों में अफगानिस्तान की सरकार और उनकी जनता को सहयोग प्रदान करने पर गर्व है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमें, कार्यनीतिक साझीदारी करार में निर्धारित व्यवस्थाओं के अनुसार, भारत-अफगानिस्तान संबंधों को मजबूत और सुदृढ़ करना चाहिए। भारत जहां तक उसके लिए संभव है, संस्था-निर्माण, प्रशिक्षण तथा उपकरण के क्षेत्र में द्विपक्षीय योगदान बढ़ाने के लिए तत्पर है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति जी के संबोधन का गर्मजोशी से उत्तर दिया और कहा कि भारत, अफगानिस्तान के निकटतम देशों में है और बहुत से सर्वेक्षणों के अनुसार इसे अफगानिस्तान की जनता द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है। आज भारत-अफगानिस्तान संबंध मजबूत जमीन पर आधारित हैं। हमारे संबंध पहले किसी भी समय के मुकाबले बेहतर हैं।

यह विज्ञप्ति 1920 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.