राष्ट्रपति के सचिव ने मिस्र के राजदूत को 'बल्लम' - पीबीजी लांस भेंट किया
राष्ट्रपति भवन : 04.01.2024
राष्ट्रपति के सचिव, श्री राजेश वर्मा ने आज 4 जनवरी, 2024 को राष्ट्रपति भवन में एक संक्षिप्त समारोह में, अरब गणराज्य मिस्र के राजदूत महामहिम श्री वाएल मोहम्मद अवद हमीद को 'बल्लम' - राष्ट्रपति के अंगरक्षक का लांस - भेंट किया।
हाल ही में, मिस्र सरकार ने उनके देश में भी उपयोग किए जाने वाले पीबीजी के बल्लमों के लिए अनुरोध किया था। राष्ट्रपति के सचिव ने भारत के राष्ट्रपति की ओर से मिस्र के राजदूत को 50 पीबीजी बल्लम सौंपे।
नौ फुट नौ इंच लंबे बल्लम पर एक लाल और सफेद पताका लगाई जाती है, जो पीबीजी के ध्येय - समर्पण की जगह बलिदान का प्रतीक है। पीबीजी के घुड़सवार, रेजिमेंट की एक परंपरा के रूप में अपने हाथों से बल्लम तैयार करते हैं।