गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई
राष्ट्रपति भवन : 07.11.2022
Download : Press Release (हिन्दी, 256.32 किलोबाइट)
भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने गुरु नानक देव जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दी।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि "गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के अवसर पर मैं देश तथा विदेश में रह रहे सभी देशवासियों और विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ ।
गुरु नानक देव जी ने 'एक ओंकार' का संदेश देते हुए कहा कि ईश्वर एक है और सर्वव्यापक है। उन्होंने हमें स्नेह, एकता और भाइचारे के साथ रहने की प्रेरणा दी । ‘जपजी’ साहब में सत्य, बलिदान और नैतिक आचरण जैसे शाशवत् मूल्य विद्यमान हैं जिनसे हमें जीवन में सीख लेनी चाहिए। किरत कारों, वंड छको’ जैसे उपदेश हमें ईमानदारी से जीने और उपलब्ध संसाधनों को दूसरों के साथ साझा करने के लिए प्रेरित करते हैं। गुरु नानक देव जी ने विनम्रता और मानवता की सेवा का संदेश दिया। उनके विचारों को अपनाकर हम समाज में शांति, समानता और समृद्धि ला सकते हैं।
आइए हम उनकी शिक्षाओं को अपनाकार उनके बताए हुए रास्ते पर चलें और और समाज कलयाण की भावना के साथ कार्य करें।